Monday, April 27, 2009

सपनो का सौदागर

शायद दुनिया की सभी संस्कृतियों में, आम आदमी ये समझता है कि पूरी जिंदगी अच्छे काम करने के बाद, मौत आने पर उसे स्वर्ग मिलता है, अमरीका में बेसबाल मैदान को फील्ड ऑफ़ ड्रीम्स कहा जाता है. ये खेल अमरीका का राष्ट्रिय खेल है. हर अमरीकी का ये सबसे बड़ा सपना रहता है कि काश उसे कम से कम एक बार बेसबाल की बड़ी लीग में खेलने का मौका मिले, पर ये सौभाग्य मुट्ठी भर लोगों को ही नसीब हो पाता है, बाकियों के लिए ये ता ज़िन्दगी एक सपना ही रह जाता है.

लेकिन हाल में, एक बड़े ही सूझ बूझ और तिकड़मी दिमाग वाले इंसान ने, इसका एक ख़ूबसूरत और अनोखा उपाय ढूंढ निकाला. शिकागो शहर में एक ऐतिहासिक बेसबाल स्टेडियम है-रिगली फील्ड, इस मैदान में समय-समय पर अमरीका के चोटी के बेसबाल खिलाड़ियों ने अपने कमाल दिखाए लेकिन समय गुज़रने के साथ ही पुराना स्टेडियम इतिहास के पन्नों में चला गया और एक आदमी ने, उन पन्नो से ही अपनी किस्मत चमकाई है.
उसने शिकागो शहर के बाहर, कुछ ही दूरी पर, ज़मीन के एक प्लाट को खरीदकर उसपर हू-बहु पुराना रिगली स्टेडियम खड़ा किया है. पुराने स्टेडियम जैसा ही रंगरूप, विज्ञापन बोर्ड की ज्यों की त्यों सजावट, बीच में मैदान और दर्शकों के लिए चारों और सीटें तो बनाई हैं लेकिन अब खेल का मैदान , कब्रिस्तान है और सीटें कब्रों में दफ़नाये गए लोगों के प्रियजनो के बैठने के लिये , वहां विज्ञापन लगा है, वो सपना जो आप जीते जी पूरा नहीं कर सके ,उसे यहां पूरा कीजिए. सच तो ये है कि इस रिगली स्टेडियम में, जगह पाने के लिए सारी जगहें बिक चूकी है. क्योकि बेसबाल के दीवाने अपना अन्तिम समय वहां गुज़ारना चाहते हैं ,तो क्या ख़ूब उनका ये सपना तो पूरा हो ही रहा है और इस सपनों के सौदागर की, अपनी अमेरिकन ड्रीम.

1 comment:

  1. हम सब एक विशाल लोकतांत्रिक देश के वासी हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम सब अपने-अपने मत का प्रयोग करें। क्या आप प्रथम दो चरणों में हुए मतदान में मतदाता रहे थे? यदि हाँ तो क्या आपने वोट दिया? यदि आपने मतदान किया तो बहुत ही अच्छी बात है और यदि नहीं किया था तो कम से कम आने वाले चरणों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करके इस गलती को सुधारने का प्रयास करें।
    यदि आप आने वाले चरणों में मतदाता हैं तो हर हालत में मतदान करें। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अनिवार्य है। इससे देश को विकास की राह मिलेगी। मतदान अवश्य करिए और फिर देखिए कि जिस अव्यवस्था को आप कोसते हैं वह आपको सुधरती दिखेगी।
    मतदान स्वयं करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
    धन्यवाद
    जागो वोटर जागो
    रायटोक्रेट कुमारेन्द्र

    ReplyDelete