Tuesday, April 28, 2009

ओबामा सरकार के १०० दिवस आप के सवाल हमें भेजें

५ मई को अमेरिकी राजधानी के जाने माने न्यूज़ियम में वौयस ऑफ़ अमेरिका २ घंटे का खास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम का नाम है वीओए ग्लोबल टाउन हॉल. न्यूज़ियम अमेरिकी संसद और राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस के बिलकुल बीचों बीच है.... टीवी, रेडियो, और इन्टरनेट इन तीनो माध्यमों की मदद से ये कार्यक्रम आप तक पहुंचाया जायेगा.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के १०० दिनों की बातचीत होगी और इस बातचीत में शामिल होंगे जाने माने अमेरिकी जानकार, और दुनिया भर के नागरिक.....इन्टरनेट के जरिये आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते है.

इस २ घंटे की विशेष प्रस्तुति में हम ओबामा प्रशासन की उपलब्धियों के बारें में बात करेंगे. खास कर ओबामा की एशिया, यूरोप, अफ्रीका, और मध्य पूर्व से जुडी विदेश नीति के बारें में चर्चा होगी....जाहिर है कि इस कार्यक्रम में ओबामा की भारत और पाकिस्तान से जुडी नीति के बारें में भी चर्चा होगी..... और चर्चा होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था की....
अगर आप इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो अपने सवाल/ टिप्पणियां हमें भेज सकते हैं. इस ब्लॉग के जरिये हमें आप अपने सवाल / टिप्पणियां भेजिये...हमें आप के सवालों का इंतजार है....

1 comment:

  1. अमरीकी गांवों और वहां के लोगों की दशा पर कुछ प्रकाश डाले

    ReplyDelete